गुरलाँ। भादवा सुदी 9 रविवार, 24 सितम्बर को ग्राम पंचायत महेन्द्रगढ़ मुख्यालय पर तेजाजी के स्थान पर तेजाजी का मेले का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई। तेजाजी के स्थान पर सुबह शोभायात्रा व ध्वजा स्थापना की जाएगी। एवं रात्री 8 बजे बगडावत का कार्यक्रम बालु राम गाडरी सिन्देसर के कलाकारों की टीम द्वारा होगा।
वहीं 25 सितम्बर को जलझुलनी एकादशी के उपलक्ष्य में राम रेवाडी चारभुजाजी मन्दिर से प्रारंभ होगी।